Uttarakhand News: Chamoli Police: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक अलर्ट जारी किया है। देहरादून स्थित कंट्रोल रूम से प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश मिले हैं। बारिश के चलते कई मार्ग भी बंद है। लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह से काफी नुकसान भी हुआ है। वहीं तेज बारिश की वजह से कई मार्गों में लोग भी फंसे, जिन्हें पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया गया।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जोकि चमोली पुलिस द्वारा अपडेट किया गया है। इस वीडियो में एक व्यक्ति अपने घर की सीढ़ी से नीचे उतर रहा है। इसी दौरान भू कटाव की वजह से सीढ़ी का हिस्सा सीधे नदी में गिरता है लेकिन किसी तरह व्यक्ति बस जाता है। चमोली पुलिस द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वह नदी किनारे वाले स्थान पर जाने से बचे।
जनहित में जारी।
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) August 21, 2023
पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ा है। जिससे नदी किनारे वाले स्थानों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है। चमोली पुलिस का आप से निवेदन है कि ऐसे स्थानों पर जानें से बचें व नदी किनारे रहने वाले लोग सतर्क रहे। pic.twitter.com/x7U6C39DLR