Chamoli News: उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा में आई एवलांच (हिमस्खलन) के बाद चलाए गए रेस्क्यू अभियान को रविवार को समाप्त कर दिया गया। तीन दिनों तक चले इस अभियान के दौरान कुल 54 लोग प्रभावित हुए थे, जिनमें से 46 को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि 8 लोगों के शव बरामद किए गए।
रविवार को मिले लापता चार लोगों के शव
रेस्क्यू टीम ने रविवार को तलाशी अभियान के दौरान चार लापता लोगों के शव बरामद किए। सभी शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ज्योतिर्मठ भेजा गया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि बचाव कार्य में सभी संसाधनों का पूरा उपयोग किया गया और राहत टीमों ने पूरी मुस्तैदी से काम किया।
तीन दिन तक चला व्यापक सर्च ऑपरेशन
इस प्राकृतिक आपदा के बाद प्रशासन ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया था। स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीमों ने खराब मौसम और कठिन परिस्थितियों के बावजूद अभियान जारी रखा। कुल 54 लोगों में से 46 को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि आठ लोगों की मौत हो गई।
प्रशासन की अपील – सुरक्षित रहें, सतर्क रहें
प्रशासन ने क्षेत्र में रहने वाले और यात्रा करने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। हिमालयी क्षेत्रों में लगातार हो रहे हिमस्खलनों को देखते हुए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर सावधानी बरतने को कहा है।
