Chamoli News

चमोली हादसे से पूरे उत्तराखंड में शोक, नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट फैलने से 16 की मौत


Uttarakhand News: चमोली जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर हुए हादसे ने सभी को झनझोर कर रख दिया है। करंट लगने से दो दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। सभी को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहले तक बताया जा रहा था कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई तो लेकिन अब ये आंकड़ा बढ़कर 16 हो गया है। आशंका ये भी है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। इस हादसे में छह पुलिस कर्मियों की भी मौत हो गई है। इस हादसे की चपेट में आने से 20 से ज्यादा लोग भी बुरी तरह झुलस गए हैं। इनमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें श्रीनगर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

बुधवार को हादसे के बाद एक जानकारी ये सामने आई है कि मंगलवार देर रात को भी सीवर प्लांट के चौकीदार की भी करंट लगने से मौत हो गई थी। मृतक का व्यक्तिगत पंचनामा करने के लिए पुलिस और स्थानीय लोग के साथ सीवर प्लांट के पास पहुंची थी तो अचानक फिर से प्लांट में करंट दौड़ गया, जिस कारण से हादसा हो गया।

Join-WhatsApp-Group

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना पर दुख जताया है और न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। सीएम ने कहा,’यह एक दुखद घटना हैय़ जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। हेलीकॉप्टर के जरिए एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा मजिस्ट्रियल जांच कराने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।

To Top