Uttarakhand News: उत्तराखंड पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर इस अभियान की जानकारी साझा की जाती है ताकि अन्य वाहन चालक गलती ना करें। अभियान पूरे राज्य में चल रहा है और चालान कटने का ग्राफ भी बढ़ रहा है। गोपेश्वर पुलिस ने बाइक चालक का 38500 रुपए का चालान काटा है। इस चालान की चर्चा पूरे उत्तराखंड में हो रही है। दरअसल, ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाला युवक नाबालिग है।
मामला गोपेश्वर थाना क्षेत्र का है। एक नाबालिग अपने मामा की मोटरसाइकिल लेकर सड़क पर निकल गया। चैकिंग के दौरान पुलिस ने उसे रोका और दस्तावेज मांगे तो उसके पास न ही ड्राइविंग लाइसेंस था. न ही गाड़ी के पेपर थे। नाबालिग युवक सड़क पर रैश ड्राइविंग कर रहा था। जिसपर पुलिस ने कुल 38,500 का चालान काट कर बाइक को सीज कर दिया। बाइक की कीमत करीब डेढ़ लाख की बताई जा रही है। चालान का विवरण कुछ इस प्रकार है।
नाबालिग वाहन चला रहा था। इसके लिए 25000 का एक चालान काटा गया। बाइक चला रहे नाबालिग युवक के पास लाइसेंस नहीं था। उसके लिए 5000 का चालान काटा गया। बाइक पर नंबर प्लेट सही से नहीं लगी हुई थी। इसके लिए 1500 रुपये का चालान काटा गया। उन्होंने कहा कि युवक सड़क पर बहुत खतरनाक तरीके से बाइक चला रहा था। इसको लेकर 6000 का चालान काटा गया। इसके साथ ही 1000 रुपये का और चालान काटा गया है।
गोपेश्वर थाने के वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक दिनेश सिंह पवार ने बताया कि नाबालिग युवक सड़क पर बेतरतीब तरीके से मोटरसाइकिल चला रहा रहा था। बाइक की स्पीड भी काफी तेज थी। इसके पास न तो लाइसेंस था। न ही गाड़ी के कागजात और नंबर प्लेट भी ठीक तरीके से नहीं लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि युवक के मामा को बुलाकर युवक को उनके सुपुर्द कर दिया गया है। उनको हिदायत दी गई है कि आगे से इस तरीके से कोई गलती न हो।