लोहाघाट: एक और भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। रीठा साहिब डांडा मीडार मार्ग में कुलियाल गांव के पास एक बोलेरो खाई में गिर गई। जिस वजह से 3 बुजुर्गों की मौत हो गई है। बता दें कि इस हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं। यह लोग नानकमत्ता से रीठा के बिनवाल गांव जा रहे थे।
नानकमत्ता से बिनवाल गांव जा रही टैक्सी सोमवार शाम 4:30 बजे गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे का कारण बोलेरो चालक द्वारा नियंत्रण खो देना बताया जा रहा है। गौरतलब है कि नियंत्रण खो देने से बोलेरो करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मौके की सूचना मिली तो पुलिस और स्थानीय लोगों ने 2 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया।
जिसके बाद पता चला कि 3 बुजुर्गों की मौके पर ही मौत हो गई है। जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके साथ ही बोलेरो चालक समेत आठ लोग हादसे में घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए पहले रीठा ले जाया गया। बाद में उन्हें पाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। तहसीलदार पाटी हरीश नाथ गोस्वामी और रीठा साहिब के थानाध्यक्ष विपिन चंद्र जोशी ने बताया कि तीनों बुजुर्गों के शव स्वजनों को सौंप दिए हैं।
मृतकों की सूची
85 वर्षीय चंद्रा देवी निवासी चंद्रपुर बिनवाल गांव
90 वर्षीय मनोरथ निवासी खेतिया गांव
93 वर्षीय पान सिंह परवाल निवासी पेरवा गांव
घायलों की सूची
चालक गोलडांडा निवासी भूवनचंद्र गौला
उगनपुर बहेड़ी बरेली निवासी रंजीत सिंह
उगनपुर बहेड़ी बरेली निवासी डालचंद
नैनीताल खनस्यू निवासी गौरी थ्वाल
नैनीताल खनस्यू निवासी पार्वती देवी, भुवन चंद्र सनवाल
घरसों रीठा निवासी रमेश राम, प्रकाश नाथ