Champawat News

उत्तराखण्ड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में मां और बच्चों का कमाल, तीनों ने मिलकर जीते 13 पदक


State Shooting championship:- उत्तराखंड राज्य में हुनर की कोई कमी नहीं है। यहां केस पुरुष, महिलाएं और यहां तक की बच्चे भी नई उपलब्धियां हासिल कर राज्य का मान बढ़ा रहे हैं। ऐसी ही एक कहानी है चंपावत की ईशु डांगी व उनके बच्चों की। स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में ना केवल ईशु के नाम बल्कि उनके बच्चो के नाम भी कुल मिला कर 13 पदक शामिल हुए है। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तीनों ने देश में अपने क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। (State Shooting Championship Dehradun)

बताते चलें कि ईशु डांगी चंपावत जिले के टनकपुर के विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी हैं। उनके पति भरत सिंह डांगी सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता हैं और वर्तमान में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ सिंचाई विभाग के प्रांतीय अध्यक्ष हैं। वर्तमान में उनका परिवार रुद्रपुर में रहता है। दो बच्चे, 17 वर्षीय प्रगति डांगी व 15 वर्षीय धैर्य डांगी भी शूटिंग में माहिर हैं।

Join-WhatsApp-Group

बीते सोमवार ईशु डांगी, पुत्र धैर्य और पुत्री प्रगति ने उत्तराखण्ड राइफल एसोसिएशन की ओर से देहरादून के जसपाल राणा शूटिंग रेंज में 22वीं उत्तराखण्ड स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। इस चैंपियनशिप में प्रगति डांगी ने चार स्वर्ण और दो रजत पदक जीते, जबकि धैर्य ने 50 मी फ्री पिस्टल वर्ग में कुल तीन स्वर्ण समेत एक रजत तथा एक कांस्य पदक हासिल किया। ईशू डांगी ने स्वयं 50 मीटर थ्री पोजीशन राइफल टीम इवेंट में रजत पदक तथा 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक हासिल किया। इस परिवार की शानदार उपलब्धियों से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। (Champawat Ishu Dangi won 13 medal with her daughter and son in shooting)

To Top