हल्द्वानी: चंपावत स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी कि ऑफिस में लगे कंप्यूटर और फर्नीचर जलकर राख हो गए। इस घटना के बाद प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट रहा। सूचना के बाद मौके पर जिलाधिकारी डॉ. अहमद इकबाल, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, सूचना विज्ञान अधिकारी मोहित शाह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे।
खबर के मुताबिक सोमवार सुबह 8 बजे यह घटना सामने आी जब कार्यालय में मौजूद चौकीदार ने धुआं उठते देखा। उसने बिना देरी करते हुए कर्मचारियों को मामले की सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम सूचना के बाद मौके पर पहुंती और आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि विश्राम गृह में शार्ट सर्किट होने स आग लगी जिसकी चपेट में कार्यालय आ गया। आग लगने से दो कंप्यूटर, मेट, पर्दे और कुछ प्रपत्र आदि जलकर राख हो गए।