Champawat Police News: उत्तराखंड पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। लगातार तस्कर पकड़े जा रहे हैं। उत्तराखंड में नशे के चलते मैदानी इलाकों के तस्कर भी एक्टिव है और माना जा रहा है कि इन्ही के वजह से पहाड़ों में स्मैक व अन्या नशीला पर्दाथ पहुंचा जा रहा है। एसओजी और पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। इस क्रम में नशा मुक्त देवभूमि अभियान 2025 को सफल बनाएं जानें तथा नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतू उत्तराखण्ड राज्य से उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रभारी एसओजी जनपद चम्पावत को किया जाएगा FICCI सम्मान से सम्मानित
भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ द्वारा प्रत्येक वर्ष राष्ट्रिय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानो/ व्यक्तियों को FICCI award (Federation of India chamber commerce & Industry)(भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ) से सम्मानित किया जाता है । उक्त के क्रम में इस वर्ष जनपद चंपावत से नशा मुक्ति अभियान 2025 को उत्कृष्ट बनाए जाने तथा नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इस वर्ष उत्तराखण्ड राज्य पुलिस से जनपद चम्पावत के उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रभारी एसओजी/एएनटीएफ को चुना गया है।