Champawat News:Prajwal Agarwal: Success Story: उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2022 के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस परीक्षा में उत्तराखंड के कई युवाओं को सफलता मिली है। इस लिस्ट में चंपावत जिले के प्रज्ज्वल अग्रवाल का नाम भी शामिल है। प्रज्ज्वल अग्रवाल की कामयाबी ने पूरे राज्य का नाम रौशन किया है। प्रज्ज्वल अग्रवाल को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2022 में 26वीं रैंक हासिल हुई है। उनकी कामयाबी की खबर के सामने आने के बाद परिजनों को बधाई मिल रही है।
जानकारी के मुताबिक, प्रज्ज्वल अग्रवाल ने प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर लोहाघाट से हासिल की। इसके बाग उन्होंने विवेकानंद विद्या मंदिर से इंटर किया। प्रज्ज्वल अग्रवाल ने उच्च शिक्षा के लिए भी चंपावत में ही रहने का फैसला किया। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट से पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। मेधावी छाज्ञ प्रज्जवल ने एलएलबी परीक्षा प्रथम श्रेणी के साथ पास की।
न्यायिक सेवा सिविल जज की तैयारी के लिए उन्होंने दिल्ली में कोचिंग के अलावा टनकपुर तहसील में स्थापित किए गए पहाड़ सिटिजन लाइब्रेरी में पढ़ाई की। प्रज्ज्वल ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों के अलावा टनकपुर के पूर्व एसडीएम रहे हिमांशु कफल्टिया, शिक्षिका डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. प्रकाश लखेड़ा को दिया है। प्रज्ज्वल के पिता का नाम चैनसुख अग्रवाल है जो लोहाघाट में व्यापारी और उनकी मां मंजू अग्रवाल गृहिणी हैं। उनके चाचा रोहिताश अग्रवाल टनकपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं।