हल्द्वानी: काठगोदाम से जैसलमेर तक चलने वाली 15014 रानीखेत एक्सप्रेस अब बदली-बदली सी नजर आएगी। यह बदलाव यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करेगा।रानीखेत एक्सप्रेस में यात्रियों के सफर को और सुहाना बनाने के लिए रेलवे ने सुविधाओं में इजाफा किया है।
पहाड़ के लोगों की सबसे विख्यात ट्रेन रानीखेत एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी-कोच में नई सिंक, ब्रांडेड टॉयलेट सीट लगाई गई हैं। इतना ही नहीं इस रेल में बच्चों के साथ यात्रा करने वाली महिलाओं की यात्रा सुखद बनाने के लिए एसी कोच में टॉयलेट के इस्तेमाल के दौरान छोटे बच्चे को संभालने के लिए बेबी सीटर की व्यवस्था की गई है।
यात्रा के दौरान कई बार देखने को मिलता है महिला अकेले सपऱ करती है। अगर उनके साथ छोटा बच्चा है तो वो बाथरूम जाते वक्त वो उसे अकेला या किसी को भरोसे में छोड़ने से कतराती हैं। ट्रेन में बढ़ाई गई इस सुविधा से अब वो उन्हें अपने साथ ले जा सकेंगी।