Nainital News: Sainik School: Entrance Exam: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। अब विद्यार्थी 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह में संभावित
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा अब फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में आयोजित हो सकती है। प्रवेश परीक्षा की सटीक तिथि और अन्य जरूरी जानकारी स्कूल की वेबसाइट या आधिकारिक नोटिस के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
कक्षा 6 और 9 के लिए आवेदन स्वीकार
इस प्रवेश परीक्षा के लिए केवल कक्षा 6 और 9 के विद्यार्थियों से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। हर साल जनवरी के पहले सप्ताह में यह परीक्षा आयोजित होती थी, लेकिन इस वर्ष यह परीक्षा रविवार को नहीं हो पाई। इसलिए, परीक्षा अब फरवरी के द्वितीय सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि और फीस जमा करने की जानकारी
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी है, जबकि शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी रखी गई है। परीक्षा में किसी त्रुटि के सुधार के लिए 26 से 28 जनवरी तक का समय दिया गया है।
आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त करें जानकारी
आवेदक परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in और exams.nta.ac.in.AISSEE पर जाकर सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
