
Uttarakhand: Railways: Kathgodam: रेलवे प्रशासन ने परिचालनिक सुगमता बढ़ाने के उद्देश्य से वाराणसी मंडल के चैनवा और सीवान स्टेशन यार्ड में प्वाइंट एवं क्रासिंग बदलाव का कार्य शुरू किया है। इसको लेकर निर्धारित BLOCK के दौरान कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव और नियंत्रण किया गया है। इसकी जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर संजीव शर्मा ने दी।
पुनर्निर्धारण
- 13020 काठगोदाम–हावड़ा एक्सप्रेस 22 नवंबर 2025 को काठगोदाम से 60 मिनट विलंब से चलेगी।
- इसी ट्रेन को 24 नवंबर 2025 को भी 60 मिनट देरी से प्रस्थान कराया जाएगा।
नियंत्रण
- 15110 मथुरा–छपरा एक्सप्रेस 25 नवंबर 2025 को मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित रहेगी।
- 13020 काठगोदाम–हावड़ा एक्सप्रेस 27 नवंबर 2025 को मार्ग में 40 मिनट नियंत्रित की जाएगी।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन समय सारिणी की जानकारी सुनिश्चित कर लें, ताकि inconvenience से बचा जा सके।






