Nainital-Haldwani News

काठगोदाम-देहरादून के बीच चलने वाली ट्रेन के संचालन में बदलाव, 8 से 10 दिसंबर तक रहेगी परेशानी

Ad

Uttarakhand: Train: Kathgodam: Railway Updates:Dehradun: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा में उन्नयन हेतु उत्तर रेलवे के देहरादून यार्ड में लोको पिट साइडिंग कार्य / नान-इण्टरलाक कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण इज्जतनगर मंडल की गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा:-

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

देहरादून से 08 से 10 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 14120 देहरादून- काठगोदाम एक्सप्रेस देहरादून के स्थान पर लक्सर से चलाई जायेगी। यह गाड़ी देहरादून से लक्सर के मध्य निरस्त रहेगी।

काठगोदाम से 09 एवं 10 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 12092 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस देहरादून के स्थान पर नजीबाबाद में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी नजीमाबाद से देहरादून के मध्य निरस्त रहेगी।

देहरादून से 09 एवं 10 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस देहरादून के स्थान पर नजीबाबाद से चलाई जायेगी। यह गाड़ी देहरादून से नजीमाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।

काठगोदाम से 08 से 10 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस देहरादून के स्थान पर लक्सर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी लक्सर से देहरादून के मध्य निरस्त रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top