Uttarkashi News

चारधाम यात्री ध्यान दें, उत्तरकाशी जिले में रात 10 से सुबह 4 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन

featured image credit social media/google

Chardham Yatra: Uttarkashi: Uttarakhand: चारधाम यात्रा मार्ग में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी के चलते उत्तरकाशी जिले में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर फैसला किया गया है। पुलिस ने फैसला किया है कि जनपद में रात 10 से सुबह 4 बजे तक वाहनों के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा गंगोत्री हाईवे पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र सोनगाड में अस्थायी पुलिस चौकी खोली गई है जो आपात स्थिति में यात्रियों की सहायता करेगी। ( Uttarakashi Police Action)

आगामी मानसून सीजन में चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इसके लेकर एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि नई एसओपी में रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।चारधाम यात्रा के सुरक्षित संचालन के लिए पूर्व में जारी विशेष कार्य योजना में आंशिक संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में ऐसे यात्री वाहन जिनकी होटल बुकिंग होगी, उन्हे बैरियरों से आगे होटल तक भेजा जाएगा। जबकि रात 10 बजे बाद किसी वाहन को आगे नहीं भेजा जाएगा। सुबह 4 बजे के बाद ही यातायात पुन: संचालित किया जाएगा। ( Traffic ban in Uttarkashi)

Join-WhatsApp-Group
To Top