देहरादून: चारधाम यात्रा की तैयारी जोरों से चल रही है। इस बीच चारधाम यात्रा में चलने वालें वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड बनना शुरु हो गया। इसके लिए पोर्टल को सोमवार से एक्टिवेट कर दिया गया है। व्यवसायिक वाहनों के ग्रीन कार्ड वाहनों की फिटनेस जांच के बाद ही जारी किए जाएंगे। वाहन स्वामी को ग्रीन कार्ड बनाने के लिए फीस जमा करनी होगी और रसीद भी मिलेगी। इस रसीद को लेकर आवेदकों को आरटीओ कार्यालय पहुंचना होगा, जहां फिटनेस परखने के बाद टैक्सी चालकों को ग्रीन कार्ड जारी किया जाएगा।
उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। पिछले साल 22 हज़ार ग्रीन कार्ड जारी किए गए थे। ग्रीन कार्ड के आवेदन हेतु वाहन मालिक को वेबसाइट पर जाकर गाड़ी संख्या और चेसिस नंबर डालना होगा। इसके बाद सॉफ्टवेयर के माध्यम से वाहन की सारी जानकारी मिल जाएगी। सबसे जरूरी ग्रीन कार्ड जारी होने से फर्जी वाहन चारधाम रूट पर नहीं दौड़ पाएंगे
परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने चारधाम यात्रा में संचालित वाहनों के लिए पहला ग्रीन कार्ड जारी किया। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा एक बड़ी चुनौती है। पिछले साल यहां 47 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। इस साल उम्मीद है कि श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम यात्रियों की सहूलियत के लिए पहले से ही 350 वाहन रिजर्व में रख रहा है। पिछले वर्ष 90 बसों ने चारधाम में सेवा दी थी और इस बार इस संख्या को बढ़ाकर 120 कर दिया है। ग्रीन कार्ड बनाने के लिए पोर्टल https://greencard.uk.gov.in/ पर जाना होगा।