Uttarakhand News

उत्तराखंड सरकार ने स्थगित किया चारधाम यात्रा खोलने का फैसला, कैबिनेट मंत्री ने बताया कारण

चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर प्रेशर में उत्तराखंड सरकार,SC से वापिस ली याचिका

देहरादून: एक बार फिर राज्य सरकार द्वारा एक फैसला बदला गया है। इस बार चारधाम यात्रा के लिए जारी हुआ आदेश फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। जी हां, पहले सरकार ने कहा कि तीन जिलों (चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी) के लोगों के लिए चार धाम यात्रा शुरू होगी जबकि अब शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया है कि फैसले पर पुनर्विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा को लेकर नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

दरअसल हुआ ये कि उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी की गई सबसे ताजा गाइडलाइन के बाद चारधाम यात्रा को तीन उक्त जिलों के लिए शुरू करने का प्लान बनाया गया था। चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिलों के स्थानीय लोगों को 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट होने पर धामों में दर्शन करने की अनुमित थी। मगर अब इस फैसले को फिलहाल लिए रोक दिया गया है।

Join-WhatsApp-Group

सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सुबोध उनियाल के मुताबिक चारधाम यात्रा को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। 16 जून के बाद ही चारधाम यात्रा को खोलने पर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही सरकार ने चारधाम यात्रा को खोलने की घोषणा की थी। बहरहाल अब राज्य धीरे धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है। हालांकि अभी कर्फ्यू को 22 जून तक बढ़ाया गया है।

To Top