Uttarakhand News

चौखुटिया में 50 बेड का अस्पताल बनेगा, अब नहीं करनी पड़ेगी शहरों की दौड़

Ad

Almora: Uttarakhand: Hospital: Chaukhutiya: अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड के अस्पताल में विस्तारित किया जाएगा। इसके साथ ही अस्पताल में अत्याधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन भी लगाई जाएगी, जिससे मरीजों को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

सरकार का लक्ष्य है कि पहाड़ी इलाकों के लोगों को इलाज के लिए बड़े शहरों पर निर्भर न रहना पड़े। इसी दिशा में चौखुटिया में उप जिला चिकित्सालय के निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने की जिम्मेदारी उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन परिषद को दी गई है।

अस्पताल के विस्तार से चौखुटिया और आसपास के ग्रामीण इलाकों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। पहले जहां लोगों को गंभीर बीमारियों या एक्स-रे जैसी जांचों के लिए दूर जाना पड़ता था, अब ये सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेंगी। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि मरीजों को समय पर उपचार भी मिल पाएगा।

सरकार का कहना है कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना उसकी प्राथमिकता है, और आने वाले समय में ऐसी कई योजनाएं अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में भी शुरू की जाएंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top