
Uttarakhand : Budget Session : Gairsain Bhararisain : Budget 2026 : उत्तराखंड में बजट सत्र 2026 की तैयारियां तेज हो गई हैं। सरकार ने साफ कर दिया है कि इस बार विधानसभा बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में ही सत्र आहूत होगा…हालांकि तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है।
वित्त विभाग ने सभी विभागों से वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए बजट मांगें मंगा ली हैं और उन पर मंथन जारी है। केंद्र सरकार के आम बजट के बाद राज्य के बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा।
सरकार का कहना है कि इस बार बजट सत्र के लिए पहले से पूरी तैयारी की जा रही है, ताकि सत्र गैरसैंण में सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके।






