जिला टिहरी गढ़वाल में विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार युवा, महिला, बच्चों और बुजुर्गां सभी लोगों अनुरूप राज्य के सभी क्षेत्र में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने जो सपने देखें है। उन सभी सपनों को बीजेपी सरकार साकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हर क्षेत्र की समस्याओं का भी समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने नौजवानों की समस्याओं को देखा तथा निर्णय लिया कि सरकार द्वारा सभी रिक्त पड़े 24 हजार सरकारी पदों को भरा जायेगा और अभी तक 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार द्वारा उपनल कर्मचारियों व आशा कार्यकत्रियों की समस्याओं को भी सुना गया तथा उनके मानदेय में वृद्धि की गयी।
सरकार द्वारा चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर भी हाई कोर्ट में मजबूत पैरवी की गयी। जिसका परिणाम यह रहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू हुई। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बीजेपी सरकार बेहतर काम कर रही है। सरकार द्वारा 5 लाख रुपए तक निःशुल्क उपचार देने वाली अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के अन्तर्गत 460 करोड़ रूपये अभी तक खर्च किये गये हैं। जिससे साढ़े तीन लाख लाभार्थियों को स्वास्थ्य लाभ मिला है। मुख्यमंत्री ने जनता से कहा कि बीजेपी सरकार प्रदेश को आपके बल पर आगे बढ़ा रही हैं। सरकार तभी बलवती होगी जब आपका पूरा समर्थन मिलेगा।