
UttarakhandDevelopment : NainitalProjects : DhamiGovernment : Infrastructure : TourismBoost : MetroSurfaceParking : WaterConservation : EducationDevelopment : PublicFacilities : RuralInfrastructure : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल में 13 प्रमुख विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत 121.52 करोड़ है। इनमें से बहुप्रतीक्षित मेट्रोपोल सर्फेस पार्किंग (42.77 करोड़) का भूमि पूजन भी किया गया। इसके अलावा दो परियोजनाओं का लोकार्पण 30.66 करोड़ की लागत से किया गया और 11 परियोजनाओं का शिलान्यास 90.86 करोड़ की लागत से किया गया।
मुख्य परियोजनाएं:
- सूखाताल झील का संवर्धन (29.16 करोड़): झील को रिचार्जिंग जोन और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें दो झीलों का निर्माण, बीच में डक्ट, जल शुद्धिकरण के लिए एयरेशन प्लांट, 9 दुकानों, शौचालय ब्लॉक, लिफ्ट और ट्रांजिट भवन तथा चारों तरफ पैदल मार्ग का निर्माण शामिल है।
- हल्द्वानी पुस्तकालय सुधार (1.5 करोड़): कालाढूंगी रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पुस्तकालय की संरचनात्मक मजबूती और पुनरुद्धार।
- बेतालघाट मोटर पुल (9.63 करोड़): दूनीखाल से रातीघाट पाडली मार्ग में 74.15 मीटर का प्री- स्ट्रेस पुल निर्माण, जिससे यातायात और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
- नैनीताल मल्टी-लेवल पार्किंग (34.03 करोड़): नेशनल होटल, तल्लीताल में 202 चारपहिया और 96 दोपहिया वाहनों के लिए ऑटोमेटेड पार्किंग।
- रामनगर बहुमंजिला पार्किंग और दुकानों का निर्माण (38.57 करोड़): 343 वाहन पार्किंग और 16 दुकानों का निर्माण।
- पेयजल स्टेबलाइजर (20.58 लाख): रामनगर के शंकरपुर और जोगीपुरा में लो वोल्टेज समस्या का समाधान।
- लिफ्ट सिंचाई योजना (60.57 लाख): ग्राम अमेल, बेतालघाट में किसानों की सिंचाई के लिए।
- विद्यालयों का निर्माण और मरम्मत: हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी और रामनगर में छात्र-छात्राओं के लिए सुरक्षित और बेहतर पठन-पाठन सुविधाएं।
- गौला नदी रिवर क्रॉसिंग केबल (28.82 लाख): स्थानीय लोगों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ये सभी परियोजनाएं नैनीताल के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने, पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने में मदद करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार अंतिम छोर तक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।






