
Dehradun : Uttarakhand News: Haridwar Farmers Meet CM Pushkar Singh Dhami : हरिद्वार जनपद से आए गन्ना किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना का समर्थन मूल्य घोषित करने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री को गन्ना भी भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ धूप में ही लॉन पर बैठकर गन्ने का स्वाद लिया और उनकी सभी मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में किसानों ने रायसी बालावाली पुल तक तटबंदी का निर्माण, इकबालपुर झबरेड़ा भगवानपुर क्षेत्र में शुगर मिल की स्थापना, इकबालपुर झबरेड़ा क्षेत्र में सिंचाई नहर का निर्माण और डोईवाला मिल पर बकाया भुगतान दिलाने की मांग रखी। किसानों ने राज्य स्तर पर परामर्शित गन्ना मूल्य घोषित करने की भी मांग की।
मुख्यमंत्री धामी ने लॉन में बैठकर किसानों की बातें ध्यानपूर्वक सुनी और गन्ना मूल्य सहित अन्य सभी मांगों को जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी और पूर्व विधायक संजय गुप्ता भी उपस्थित रहे।






