Haridwar News

मुख्यमंत्री धामी रुड़की में पांच दिवसीय धार्मिक और सामाजिक महोत्सव में हुए शामिल

pushakar singh dhami
Ad

Uttarakhand News: Roorkee : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुड़की के जीवनदीप आश्रम में आयोजित पांच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने पद्मभूषण ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मुख्यमंत्री ने संत-महात्माओं, धर्माचार्यों और श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि संत समाज जीवन्त तीर्थ के समान होता है और समाज को सदैव सत्पथ की ओर प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि जीवन दीप सेवा न्यास के इस महोत्सव में आयोजित शतचंडी महायज्ञ, भक्तमाल कथा, 1100 बालिकाओं का पूजन, पाठ्य सामग्री वितरण और पांच कन्याओं के सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रम समाज में सेवा और मानवता का संदेश दे रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी सभागार सिद्धबली हनुमान द्वार और शहीद चौक का लोकार्पण किया। उन्होंने घोषणा की कि मुख्य मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहे को अब शहीद चौक कहा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सनातन संस्कृति का गौरव विश्वभर में बढ़ रहा है। उत्तराखंड सरकार राज्य को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। इसके लिए केदारखण्ड और मानसखण्ड मंदिर क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण, यमुनातीर्थ स्थल का पुनरुद्धार, हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स शुरू किए गए हैं।

उन्होंने राज्य में सांस्कृतिक और सामाजिक संरचना की रक्षा के लिए लागू किए गए कानूनों का जिक्र किया। युवाओं के हित में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किए गए हैं और मदरसा बोर्ड को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। सनातन धर्म को बदनाम करने वालों पर “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत कठोर कार्रवाई की गई।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 11 कन्याओं का पूजन किया और उन्हें उपहार एवं दक्षिणा भेंट की। उन्होंने 6 कन्याओं के सामूहिक विवाह में उन्हें शुभकामनाएं और आशीर्वाद भी दिए। उनकी धर्मपत्नी गीता धामी ने कन्याओं को सुखमय और समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं दी। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतिद्रनंद गिरी महाराज ने कार्यक्रम में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत-महात्माओं के आशीर्वाद और जनसहयोग से उत्तराखंड एक आदर्श एवं अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top