Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति
उत्तरकाशी जिले में सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण हेतु स्वीकृति
- विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री: विकासखंड नौगांव में क्वालगांव झुमराड़ा मोटर मार्ग के अवशेष भाग में सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य हेतु 329.71 लाख।
- विधानसभा क्षेत्र पुरोला: विकासखंड नौगांव सयूरी मोटर मार्ग के अवशेष भाग में सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य हेतु 469.53 लाख।
अल्मोड़ा जिले में सड़क चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण कार्य
- एनएच-109 के कि.मी. 73 से विकास भवन होते हुए न्यू कलेक्ट्रेट अल्मोड़ा एवं मेडिकल कॉलेज तक मोटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण के लिए 830.52 लाख।
नैनीताल, चम्पावत व चमोली में विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु स्वीकृति
- नैनीताल: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद थाना बनभूलपुरा के निर्माण हेतु 390.16 लाख।
- चम्पावत: थाना बनबसा के नवीन भवन निर्माण हेतु 422.43 लाख।
- चम्पावत: एडवांस ट्रेनिंग सेंटर के द्वितीय फेज एवं राजकीय पॉलिटेक्निक में रिटेनिंग वॉल और आंतरिक सड़कों के निर्माण हेतु 593.39 लाख।
- चमोली: मायापुर पेयजल योजना में आरबीएफ नलकूप निर्माण एवं संबंधित कार्यों हेतु 415.37 लाख।
देहरादून जिले में पेयजल योजना हेतु वित्तीय स्वीकृति
- नया गांव हाथीबड़कला पेयजल योजना हेतु 619.66 लाख।
विभिन्न धार्मिक व सामुदायिक स्थलों के सौंदर्यीकरण एवं निर्माण कार्य
- रुद्रपुर (ग्रामीण क्षेत्र): हरिचांद गुरुचांद बंग विशाल सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु 41.514 लाख।
- पिथौरागढ़: ग्राम पंचायत देवताल गांव सिबलो का चटकेश्वर महादेव मेला स्थल एवं प्राचीन शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण हेतु 103.50 लाख।
- चम्पावत:
- हनुमान मंदिर मेला स्थल, लधौली
- ऐड़ी मेला स्थल, कालूखाण
- फुटलिंग मेला स्थल, कालूखाण
- सौंदर्यीकरण हेतु कुल 83.61 लाख।
- डीडीहाट: ग्राम पंचायत भंडारी गांव में जनमिलन केंद्र के निर्माण हेतु 55.00 लाख।
नर्सिंग संस्थान, मंदिर जीर्णोद्धार एवं सड़क निर्माण हेतु स्वीकृति
देवीधुरा (चम्पावत): मुख्य बाजार से महाविद्यालय तक 500 मीटर सड़क पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने हेतु 56.30 लाख।
रुद्रप्रयाग: राजकीय नर्सिंग संस्थान, कोठगी में आवासीय भवनों के अलावा आंतरिक/बाह्य विद्युत एवं जल आपूर्ति, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, भूमिगत जल टैंक, सोलर वाटर हीटर, सड़क, चाहरदीवारी एवं परिसर की जल व सीवर व्यवस्था हेतु 791.79 लाख।
डीडीहाट: लछैर महाकाली मंदिर के जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य हेतु 80.39 लाख।
