Haldwani News: National Games: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने समापन समारोह के दौरान मंच निर्माण, साज सज्जा, बैठने की व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

समापन समारोह की भव्यता पर जोर
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए समापन समारोह की अंतिम तैयारियों की जानकारी ली और सभी तैयारियों को भव्यता से सम्पन्न करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर को राज्य के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इसे अत्यधिक सफल और भव्य रूप से सम्पन्न किया जाएगा।
सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने समापन समारोह के दौरान सुरक्षा, दर्शक दीर्घा और अन्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष सभी प्रतियोगिताएं राज्य के भीतर ही संपन्न हुईं, और राज्य में पूरी तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया। इसका लाभ राज्य के युवाओं को मिलेगा और राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पहले उत्तराखंड राज्य 25वें स्थान पर था, अब यह 7वें स्थान पर है।
प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर फेंसिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही निशानेबाजी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम
केन्द्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को अपराह्न 3:10 बजे बरेली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 3:40 बजे आर्मी हैलीपैड हल्द्वानी पहुंचेंगे। यहां से वह कार द्वारा 4 बजे गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचकर 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। वह 5:25 बजे गौलापार हैलीपैड से बरेली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
अधिकारियों को कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समापन समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया जाए।
