CM Corner

खटीमा में दिखा मुख्यमंत्री का आक्रमक अंदाज, कांग्रेस को लेकर कही बड़ी बात

cm dhami
Ad

Uttarakhand : Khatima : CM PushkarSinghDhami : Politics : CulturalProtection : SanatanDharma : DevelopmentProjects : Bhajpa : PoliticalSpeech : OperationKalanemi : खटीमा में कार्यक्रम सिर्फ विकास परियोजनाओं का नहीं था…बल्कि मंच बन गया सियासी संदेश, सांस्कृतिक चेतावनी और सनातन धर्म की रक्षा के संकल्प का। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराणा प्रताप बस स्टेशन सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया…लेकिन उनके भाषण ने राजनीतिक माहौल की दिशा तय कर दी।

सीएम धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच शुरू से ही सनातन विरोधी रही है और सत्ता की राजनीति में उसने समाज को बांटने का काम किया। उनका कहना था कि वोट बैंक की राजनीति और अवैध रूप से बाहरी तत्वों को बसाने की कोशिश उत्तराखंड की संस्कृति और देवभूमि की पहचान के खिलाफ थी।

मुख्यमंत्री ने मंच से अधिकारियों को भी सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के अनुयायी नागरिकों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और कानून को चुनौती देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सीएम ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने लैंड जिहाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए हैं। 10 हजार एकड़ से अधिक भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है….अवैध मजारों पर बुलडोजर चला और धार्मिक स्थलों पर साजिश करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने केवल संस्कृति ही नहीं…बल्कि युवाओं का भविष्य भी सुरक्षित किया है। नकल विरोधी कानून लागू कर शिक्षा में ईमानदारी कायम की गई और समान नागरिक संहिता के जरिए मातृशक्ति के सम्मान और अधिकारों की कानूनी गारंटी दी गई।

अपने संबोधन के अंत में सीएम धामी ने साफ कहा कि कांग्रेस जान चुकी है कि भाजपा 2027 में फिर से सत्ता में आने जा रही है। खटीमा की सभा से स्पष्ट संकेत मिला कि मुख्यमंत्री खुद को केवल प्रशासक नहीं…बल्कि देवभूमि के धर्म रक्षक के रूप में स्थापित कर रहे हैं और कांग्रेस के पुराने शासनकाल को भी बेनकाब कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top