हल्द्वानी: राज्य का युवा हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर रहा है। करियर में नाम कमाने के अलावा वह कई अन्य रोचक तरीकों से भी अपने साथ उत्तराखंड का नाम रौशन कर रहा है। खासकर स्कूल के बच्चे छोटी उम्र में कुछ कर गुजरने का माद्दा रखने लगे हैं। वह शुरुआत से ही खुद को अलग साबित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच भीमताल की दक्षिणा सिंह ने भाषा के क्षेत्र में कमाल कर एक खिताब अपने नाम किया है।
लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल की कक्षा 4 छात्रा दक्षिणा सिंह को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्होंने भारत में सबसे कम समय में (सबसे तेज़ मात्र १ मिनट २२ सेकेंड) भारत के संविधान की प्रस्तावना, संविधान के कुल २२ अनुच्छेद एवं समस्त २२ भाषाओं को बोलने का रिकॉर्ड बनाया है।
उनकी इस कामयाबी के बाद घर पर खुशी का माहौल है और क्षेत्रवासी घर पर बधाई देने पहुंच रहे हैं। वहीं स्कूल ने भी दक्षिणा सिंह को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। दक्षिणा सिंह ने छोटी सी उम्र में जो कार्य किया उसे प्रेरित होकर क्षेत्र करे अन्य बच्चे भी स्कूली पढ़ाई से अलग अपने रूचि पर काम करेंगे और खुद की पहचान स्थापित करेंगे। दक्षिणा सिंह को उनके इस रिकॉर्ड के लिए हल्द्वानी लाइव की टीम की ओर से हार्दिक बधाई।