Chamoli News

धराली के बाद थराली में आई आपदा, देर रात बादल फटने से कई दुकानें बह गई

Ad

Uttarakhand News: Chamoli: Cloud Burst: उत्तराखंड के चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश ने हालात को और बिगाड़ दिया है। शुक्रवार आधी रात को थराली क्षेत्र में बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई। इस आपदा के कारण एसडीएम और नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास सहित तहसील परिसर में मलबा भर गया। कई घर भी इसकी चपेट में आए हैं। सबसे दर्दनाक खबर सागवाड़ा गांव से आई, जहां एक युवती मलबे में दब गई। राहत-बचाव दल मौके पर जुटा है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, रात करीब 1 बजे तेज बारिश के बीच अचानक बादल फटा, जिससे भारी मात्रा में पानी और मलबा कस्बे में घुस गया। थराली बाजार के आसपास की कई दुकानें बह गईं, जबकि तहसील परिसर में खड़े वाहन मलबे में दब गए। प्रभावित क्षेत्रों में राड़ीबगड़, सागवाड़ा और कोटदीप भी शामिल हैं, जहां लोगों के घरों में मलबा भर जाने से स्थिति गंभीर बनी हुई है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार को तहसील थराली क्षेत्र के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। उप जिलाधिकारी पंकज भट्ट ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश से हालात और बिगड़ सकते हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

थराली ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने बताया कि तीन स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। इस वजह से लोग बेहद दहशत में हैं और कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। प्रशासन, पुलिस और स्थानीय टीमें मिलकर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। हालांकि, लगातार हो रही बारिश से दिक्कतें बढ़ रही हैं। यह घटना एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओं के खतरों को उजागर करती है और प्रभावित इलाकों में लोग अब भी डर और असमंजस की स्थिति में हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top