Uttarakhand News

सीएम धामी का बड़ा बयान, नकल विरोधी कानून से जिनकी दुकान बंद हुई है वो परेशान हैं !

CM Dhami
Ad

Uttarakhand: CM DHAMI: Nakal Virodhi Law: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि कुछ लोग परीक्षा प्रणाली को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार नकल माफिया को किसी भी कीमत पर बख्शेगी नहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उत्तराखंड का आने वाला समय स्थिरता और विकास का होगा।

सोमवार को स्थानीय होटल में साप्ताहिक समाचार पत्र अड्डा इनसाइडर के विमोचन समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 4 जुलाई 2021 को जब उन्होंने प्रदेश की कमान संभाली थी, उस समय विभिन्न विभागों में लगभग 22 हजार पद खाली थे। सरकार के प्रयासों से अब तक 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है और किसी भी परीक्षा में नकल का मामला सामने नहीं आया। सीएम ने कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया, जिससे नकल माफिया और कोचिंग माफिया बौखला गए हैं और सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही ऐसे षड्यंत्रों का खुलासा होगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

जनता ने चुना विकास और स्थिरता
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने उन्हें राजनीतिक स्थिरता और विकास के लिए समर्थन दिया है। आने वाला समय निश्चित रूप से प्रदेश में प्रगति और स्थिरता का होगा।

आपदा प्रबंधन पर बोले सीएम
आपदा से जुड़े प्रश्न पर सीएम धामी ने कहा कि इस बार पूरा हिमालयी क्षेत्र आपदा की चपेट में आया है। उनकी प्राथमिकता रहती है कि वे प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों का दुख-दर्द बांटें और राहत-बचाव कार्यों को तेज करें। उन्होंने बताया कि सरकार वैज्ञानिक संस्थानों की मदद से आपदा के कारणों का अध्ययन कर रही है, ताकि समय रहते चेतावनी दी जा सके और नुकसान को कम किया जा सके।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रमुख सचिव डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, प्रो. सुरेखा डंगवाल, प्रो. दुर्गेश पंत और वरिष्ठ पत्रकार पवन लालचंद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top