Uttarakhand News

उत्तराखंड के बुजुर्गों को धामी सरकार का तोहफा,पति-पत्नी को मिलेगी 30 हजार से भी अधिक सालाना पेंशन


देहरादून: राज्य के वृद्धावस्था पेंशन में तब्दीली के निर्देश मुख्यमंत्री धामी द्वारा जारी कर दिए गए हैं। अब वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत पति और पत्नी, दोनों को लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। एक और अच्छी खबर ये है कि अब पेंशन को ₹1200 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹1400 प्रतिमाह कर दिया गया है।

आंकड़ों की बात करें तो अभी तक एक दंपति को 1200 रुपए प्रतिमाह की दर से सालाना 14400 रुपए मिलते थे। मगर अब एक दंपति को 1400 रुपए प्रतिमाह की दर से सालाना 33600 रुपए पेंशन मिल सकेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प के ध्येय वाक्य पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जो घोषणा पूर्व में की गई हैं उनका शासनादेश भी समय से किया जाए।

Join-WhatsApp-Group

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश के बुजुर्गों के हित में यह निर्णय लिया है। याद दिला दें कि बीते दिसंबर महीने में इस पेंशन की बढ़ोतरी के साथ ही पति-पत्नी दोनों को धामी सरकार ने पेंशन देने की घोषणा की थी। बाद में कैबिनेट ने भी इसपर मुहर लगा दी थी। अचार संहिता हटने के बाद अब इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।

To Top