Uttarakhand News

मानसून के बाद सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश, कानून व्यवस्था पर भी सीएम सख्त

cm dhami
Ad

Uttarakhand: प्रदेश में मानसून के कारण बिगड़ रही सड़क व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक कर संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के बाद सड़क सुधार और गड्ढामुक्त अभियान को तेजी से शुरू किया जाए। इसके लिए निविदा प्रक्रिया पहले से पूरी कर ली जाए, ताकि कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे हों। उन्होंने अधिकारियों को हर जिले के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने और उसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वे स्वयं सड़क मार्ग से जिलों का भ्रमण करेंगे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।

कानून-व्यवस्था पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी निगरानी को अनिवार्य बनाने और राज्य की सीमाओं पर कड़ी चेकिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस को रात्रिकालीन गश्त को और मजबूत करने को कहा, ताकि किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

रेत मिश्रित नमक की जांच होगी
बैठक में सस्ता गल्ला दुकानों पर रेत मिश्रित नमक की शिकायत का भी मुद्दा उठाया गया। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए नमूने एकत्र कर जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top