Chamoli News

बड़े खतरे में जोशीमठ शहर…ग्राउंड जीरो पर जायजा लेने पहुंचे सीएम धामी


देहरादून: जोशीमठ शहर को बचाने के लिए आवाज लगातार बुलंद हो रही है। सरकार ने भी प्रभावितों की मदद के लिए एक्शन तेज कर दिया है। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद ग्राउंड जीरो पर हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे। इससे पहले उन्होंने जोशीमठ के संबंध में अधिकारियों से रिपोर्ट भी ली। बता दें कि शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई गई थी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि जोशीमठ भू धंसाव के कारण अति संवेदनशील इलाकों में बने भवनों को जल्द से जल्द खाली कराया जाए। साथ ही प्रभावितों को यह भरोसा दिलाया जाए कि सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है और सब को सही ढंग से सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट भी किया जाएगा।

Join-WhatsApp-Group

शनिवार को चमोली जिले के जोशीमठ पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यहां का निरीक्षण किया। साथ ही प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जाना। बताया जा रहा है कि वह यहां भी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। गौरतलब है कि 8 सदस्यीय विशेषज्ञ दल आपदा प्रबंधन सचिव के नेतृत्व में 2 दिन से जोशीमठ में ही है।

To Top