Uttarakhand News

सुरकंडा देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे सीएम धामी


देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुरकंडा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री रोपवे के माध्यम से मां सुरकंडा देवी के धाम पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ समय बिताया और मंदिर में पूजा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरकंडा देवी मंदिर के विकास के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं, ताकि यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। मुख्यमंत्री धामी ने इस रोपवे का लोकार्पण खुद किया था, जो अब श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में आसानी प्रदान कर रहा है।

Join-WhatsApp-Group

पूजा अर्चना के बाद, मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से बातचीत की और रोपवे सहित अन्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा पहाड़ी क्षेत्रों में बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए काम कर रही है।

स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह की योजनाओं से न केवल पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

To Top