Chamoli News

जोशीमठ के लोगों को नई जिंदगी देने के लिए रिलीज हुआ फंड, ये पढ़ें


देहरादून: जोशीमठ शहर को लेकर चिंता लगातार बनी हुई है। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हालातों का खुद जायजा लेने के बाद जरूरी निर्देश देते हुए वहां के लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है। सीएम धामी के निर्देश पर विस्थापित परिवारों को मकान किराए के लिए ₹4000 प्रतिमाह की दर से छह माह तक दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से राशि स्वीकृत कर दी गई है।

गौरतलब है कि चमोली के जोशीमठ के नगर पालिका क्षेत्र जोशीमठ के अंतर्गत कई दिनों से भू धंसाव हो रहा है। जिसकी वजह से कई सारे परिवार प्रभावित हैं। वह अपने घरों में रह भी नहीं पा रहे हैं। ऐसे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर किराए के मकान में अस्थाई रूप से विस्थापित करने के लिए सीएम धामी ने निर्देश दिए हैं।

Join-WhatsApp-Group

विस्थापन के लिए ₹4000 प्रति परिवार की दर से 6 माह के किराए मद में मुख्यमंत्री राहत कोष से अग्रिम आदेश के रूप में ₹10000000 स्वीकृत कर जिलाधिकारी चमोली के निवर्तन रखा गया है। गौरतलब है कि इस निर्देश के बाद विस्थापित परिवारों को काफी राहत मिल सकेगी।

To Top