CM Corner

सीएम धामी बोले: कोटद्वार बनेगा दुनिया का प्रमुख बर्ड वॉचिंग डेस्टिनेशन

Pushkar Singh Dhami
Ad

Uttarakhand : BirdFestival : DevelopmentProjects : PushkarSinghDhami : Kotdwar : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार में आयोजित दो दिवसीय बर्ड वाचिंग फेस्टिवल का आज शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद के विभिन्न विकासखंडों के लिए कुल 61 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें 21 नई योजनाओं का शिलान्यास और 40 योजनाओं का लोकार्पण शामिल रहा….जिनकी कुल अनुमानित लागत 32,612.33 लाख रुपये है।

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले दिव्यांग बालक-बालिकाओं से मुलाकात कर उनकी शिक्षा और समस्याओं के बारे में जाना। इसके बाद उन्होंने सिद्धबली मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। फेस्टिवल में उन्होंने पक्षियों की फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और स्थानीय स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉलों की सराहना की।

धामी ने कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा और इसमें महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के उत्पादों की गुणवत्ता बहुराष्ट्रीय कंपनियों से भी बेहतर है और स्थानीय अर्थव्यवस्था को इससे मजबूती मिल रही है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोटद्वार क्षेत्र की विकास योजनाओं का भी विवरण दिया। उन्होंने कहा कि बस टर्मिनल, आयुष चिकित्सालय, खोह नदी को प्रदूषण मुक्त करने हेतु एसटीपी, मालन नदी पर 26 करोड़ रुपये से पुल निर्माण और कोटद्वार-नजीबाबाद फोर लेन निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। इसके अलावा हल्दूखाता में नगरीय पेयजल योजना, राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा-कक्ष, पुस्तकालय, विज्ञान और कंप्यूटर कक्ष निर्माण, जीतपुर गांव में बाढ़ सुरक्षा कार्य और स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चहारदीवारी निर्माण की घोषणाएं की गई।

धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में कई पक्षी प्रजातियाँ विलुप्त होने के कगार पर हैं, जिनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। राज्य में लगभग 400 दुर्लभ और सुंदर पक्षी प्रजातियाँ पाई जाती हैं….जिनमें सर्दियों में आने वाला सुनहरे पंख वाला सुरख़ाब पक्षी विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top