
चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के अमोड़ी में लगभग ₹1.60 करोड़ की लागत से बनने वाली “वे साइड एमिनिटी (Way Side Amenities)” परियोजना का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। यह परियोजना ग्राम उत्थान परियोजना (REAP) और उत्तराखंड कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड, रुद्रपुर के सहयोग से स्थापित की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना ‘आदर्श चम्पावत’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे पर्यटन, स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार को नई गति मिलेगी।
पर्यटन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करना, यात्रियों को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराना और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना है।
“हमारा लक्ष्य है कि चम्पावत न केवल आध्यात्मिक और प्राकृतिक दृष्टि से समृद्ध हो, बल्कि आत्मनिर्भरता और रोजगार सृजन का भी आदर्श मॉडल बने,” मुख्यमंत्री ने कहा।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा केंद्र
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वे साइड एमिनिटी सेंटर में यात्रियों के लिए आरामदायक विश्राम स्थल, आधुनिक शौचालय, पेयजल और जलपान की सुविधाएँ, साथ ही स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प और जैविक उत्पादों की बिक्री के लिए विशेष काउंटर विकसित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार “वोकल फॉर लोकल” के संकल्प को मजबूत कर रही है और इस प्रकार की परियोजनाएँ स्थानीय उत्पादों को पहचान और बाज़ार दोनों देंगी।
‘आदर्श चम्पावत’ के सपने को साकार करने की दिशा में कदम
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चम्पावत को ‘आदर्श विधानसभा क्षेत्र’ के रूप में विकसित करने का लक्ष्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाएँ न केवल पर्यटन को सुदृढ़ करेंगी, बल्कि युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ाएँगी।
उन्होंने कहा —
“अमोड़ी में शुरू यह पहल चम्पावत के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। हमारा उद्देश्य है कि आने वाले समय में हर गाँव अपनी पहचान और विशेषता से जाना जाए।”
स्थानीय उत्साह और सहभागिता
शिलान्यास समारोह में स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया और इस परियोजना के लिए उनका आभार व्यक्त किया।






