देहरादून: गुजरात में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दांव चला है अब गुजरात में भी उत्तराखंड की तरह समान नागरिक संहिता के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का फैसला लिया गया है इसमें कोई दो राय नहीं कि भाजपा ने यह फैसला अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए ही लिया है
गौरतलब है कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में समान नागरिक संहिता बनाने और उसे लागू करने का ऐलान किया था और सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में इसके लिए समिति के गठन का फैसला भी किया अब उत्तराखंड के बाद गुजरात दूसरा भाजपा शासित राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता के लिए कदम उठाया है