
Uttarakhand: Dehradun: प्रदेशभर से आए दिव्यांगजनों ने मंगलवार को पेंशन वृद्धि और रोजगार के अवसर सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास की ओर रुख किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि वर्तमान में दी जा रही 1500 रुपये की मासिक पेंशन को बढ़ाकर 5000 रुपये किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने बिना ब्याज के ऋण सुविधा उपलब्ध कराने सहित अन्य सुविधाएं देने की भी अपील की।
प्रदर्शनकारी दिव्यांगों को पहले पुलिस ने हाथीबड़कला क्षेत्र में रोकने का प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद वे मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गए और वहां नारेबाजी की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
इस प्रदर्शन में दिव्यांगों के कई संगठनों ने हिस्सा लिया। राज्य के अलग-अलग जिलों से आए ये लोग अपनी समस्याओं और अधिकारों को लेकर राजधानी पहुंचे थे।






