Uttarakhand News

दिल्ली AIIMS से डिस्चार्ज हुए उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत, दिल्ली के आवास में ही रहेंगे आइसोलेट


हल्द्वानी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबीयत पर अपडेट आया है। सीएम रावत को तबीयत में सुधार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। रावत को शनिवार की शाम को एम्स नई दिल्ली से डिस्चार्ज कर दिया गया। जानकारी के अनुसार उनकी सभी रिपोर्ट फिल्हाल सामान्य हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुछ दिन दिल्ली स्थित अपने आवास में आइसोलेशन में रहेंगे। डॉक्टरों ने उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। आपको बता दें कि 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि वे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Join-WhatsApp-Group

जिसके बात पहले वे सेल्फ आइसोलेशन में थे। मगर तबीयत खराब होने पर उन्हें 27 दिसंबर को देहरादून राजकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में एडमिट कराया गया था। मगर फेंफड़ों में इंफेक्शन और बुखार को देखते हुए यहां से भी उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया था।

बहरहाल अब सीएम रावत दिल्ली स्थित अपने आवास में ही रहेंगे। पूरी तरह से रिकवर होने के बाद ही वे उत्तराखंड वापसी करेंगे।

To Top