
Uttarakhand News: CBI: Uksssc: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की हालिया परीक्षा में सामने आए नकल कांड की जांच अब सीबीआई करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो को जांच सौंपने की संस्तुति को हरी झंडी दे दी है।
सरकार का कहना है कि यह कदम युवाओं के हितों और उनके भविष्य की पारदर्शिता को ध्यान में रखकर उठाया गया है। मुख्यमंत्री धामी कुछ दिन पहले ही बेरोजगार संघ के आंदोलन स्थल पर पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने युवाओं से बातचीत कर इस मामले में सीबीआई जांच की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है और दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के मन में किसी तरह का संदेह या अविश्वास न रहे, इसलिए यह मामला राज्य एजेंसियों तक सीमित रखने के बजाय सीबीआई को सौंपा गया है।
सरकार का विश्वास है कि सीबीआई जांच से पूरे प्रकरण की गहन और निष्पक्ष छानबीन होगी तथा जिम्मेदार लोगों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।






