Uttarakhand News

हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज पर धामी की नजर

Ad

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में खेलों को नई दिशा देने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में बनने वाले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। इन परियोजनाओं से प्रदेश के खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी और उत्तराखंड खेल क्षेत्र में नई पहचान बना सकेगा। ( Womens Sports College Chamapawat)

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान तैयार की गई खेल अवसंरचना का नियमित रखरखाव और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन परिसंपत्तियों का अधिकतम उपयोग करने के लिए राज्यभर में नियमित खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए, ताकि खेल गतिविधियों को निरंतर गति मिलती रहे। ( Sports University Haldwani)

उन्होंने युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए न्याय पंचायत स्तर से लेकर विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी जैसी प्रतियोगिताओं को भव्य रूप में आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को खेल एवं युवा कल्याण विभाग आवश्यक सहयोग प्रदान करे। ( Cm Pushkar Singh Dhami on Sports)

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 39वें राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को समय पर पुरस्कार, छात्रवृत्ति और बीमा सुरक्षा के लाभ सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र और कॉरपोरेट जगत की भागीदारी से खेल अवसंरचना के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि खेल सुविधाएं गांव-गांव तक पहुंच सकें। साथ ही, अनुभवी प्रशिक्षकों की नियुक्ति और नई खेल अकादमियों की स्थापना में तेजी लाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देना है। ( Sports University in Uttarakhand)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top