Nainital-Haldwani News

डीएम सविन बंसल के कल्याण कार्यों को जनता के हवाले करेंगे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सोमवार को पहुंचेंगे नैनीताल


हल्द्वानी: भारतीय लोगों की ईश्वर में काफी श्रद्धा होती है। कोई भी काम शुरू करने से पहले शुभ तारीख को देखा जाता है। मौजूदा वक्त नवरात्र का चल रहा है। इस शुभ समय में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत सोमवार 26 अक्टूबर को सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचेंगे और ज़िलाधिकारी द्वारा किये गये लोक कल्याण के कार्यो का लोकार्पण कर शुभारम्भ करेंगे।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों ने भरी हुंकार, वेतन मिले नहीं तो 28 अक्टूबर को होगा चक्का जाम

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:नेपाल ने भारतीय चैनलों का प्रसारण किया बंद, सालाना 8 अरब का होगा नुकसान

ज़िलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार को एक करोड़ की लागत से नैनीझील संरक्षण हेतु यूएनडीपी सहायतित आर्टिफिशल इंटेलीजैंस बेस्ट रियल टाइम लेक मानिटरिंग सिस्टम का शुभारम्भ करेंगे। इस परियोजना का उद्देश्य अन्तर्जलीय वनस्पति एवं जीव जन्तुओं के जीवन हेतु अनुकूल पर्यावरण विकास, झील के पारिस्थितिक तंत्र का संरक्षण तथा स्वच्छ एवं स्वस्थ नैनीझील हेतु क्षमता विकास करना है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड सबसे बड़ी खबर: हरक सिंह रावत का 2022 में चुनाव न लड़ने का ऐलान

यह भी पढ़े:बागेश्वर में युवक ने फूफा को 8 लाख का चूना लगाया, खुलासे ने सभी को चौकाया

इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट में दो वाटर क्वालिटी फ्लोटिंग स्टेशनस विथ प्रोटियस सेंसर्स पम्प हाउस मल्लीताल तथा एरिएशन प्लांट तल्लीताल में स्थापित किये गये है। इस प्रणाली के जरिये डाटा लोगर साफ्टवेयर द्वारा आंकडों का शोधन एवं विशलेषण एलइडी स्क्रीनों द्वारा सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शन किया जायेगा। एसएमएस अल्र्ट तथा मोबाइल ऐप द्वारा पर्यटको तथा शहर के वाशिंदो को झील के रासायनिक अवयवों की जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री राजकीय बीडी पाण्डे चिकित्सालय पुरूष नैनीताल में उच्चीकृत स्वास्थ्य सेवाओं का भी लोकार्पण करेंगे।

सोबन सिह जीन बेस चिकित्सालय के बाद जनपद मुख्यालय में राजकीय चिकित्सालय के तौर पर बीडी पाण्डे चिकित्सालय गुजरे 125 वर्षो से स्वास्थ्य सेवायें दे रहा है। बदलते दौर मे इस चिकित्सालय मे आधुनिकतम एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उददेश्य से चिकित्सालय मे आधुनिकतम एक्सरे मशीन, आधुनिक अल्ट्रासाउन्ड मशीन, टूनैट, आधुनिक प्रसव कक्ष,मय न्यूबेबी कक्ष, वेंटीलेटर युक्त गहन चिकित्सा कक्ष, नवनिर्मित शौचालय, रैनसैड, टाइल फ्लोरिंग, प्रतीक्षा हेतु विश्राम सुविधायें, उच्चीकृत जनसुविधओ तथा चिकित्सालय की अन्य नवाचारी सेवाओं का लोकार्पण करेंगे।

To Top