
Uttarakhand: Cm Dhami: Police: Dehradun: बीती रात राजधानी के पटेल नगर इलाके में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तनाव फैल गया। इस दौरान हंगामा और बवाल की खबर सामने आई। घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा कि उपद्रव करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। अगर किसी ने तोड़फोड़ की या सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो उसकी भरपाई भी वही करेंगे।
धामी ने चेतावनी दी कि यह देवभूमि है, यहां माहौल बिगाड़ने की इजाज़त किसी को नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दंगा रोकने के लिए बनाए गए कानून के तहत गड़बड़ी फैलाने वालों को जेल भेजा जाएगा और पुलिस को पूरी छूट दी गई है कि ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि काशीपुर और देहरादून जैसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, देर रात हुई घटना के बाद पटेल नगर और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है। अधिकारी घर-घर जाकर जांच कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।
एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक सत्यापन अभियान चल रहा है और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़क पर किसी तरह का उन्माद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन की ओर से बताया गया कि तनाव वाले इलाकों में राशन कार्ड और जनसेवा केंद्रों की भी जांच की जा रही है।






