Nainital-Haldwani News

बड़ी खबर: हल्द्वानी में चलेगी सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें

Ad

CNG:Electric: Buses: Haldwani: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार और एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के सहयोग से हल्द्वानी शहर में जल्द ही इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों का संचालन शुरू होने की संभावना है। नैनीताल रोड और कालाढूंगी रोड के चौड़ीकरण कार्य के पूरा होने के बाद शहर की सड़कों पर ये आधुनिक बसें दौड़ती नजर आ सकती हैं।

जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से ADB करीब 40 नई इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। इन बसों के संचालन से न केवल यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा, बल्कि पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आने की उम्मीद है।

हालांकि, इन बसों के संचालन और रखरखाव को लेकर अभी तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है। इस बात पर मंथन जारी है कि जिम्मेदारी परिवहन विभाग, उत्तराखंड परिवहन निगम, जिला प्रशासन या किसी अन्य सक्षम एजेंसी को सौंपी जाए। जिम्मेदार संस्था तय होने के बाद ही प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा।

गौरतलब है कि वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल्द्वानी में आयोजित एक जनसभा के दौरान शहर के विकास के लिए लगभग 2 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी। यह राशि विभिन्न विकास कार्यों के लिए ADB के माध्यम से उपलब्ध कराई जानी है।

इसी बजट के तहत हल्द्वानी शहर में सीवर और पेयजल लाइनों का विस्तृत नेटवर्क बिछाया जा रहा है। वहीं तहसील के पुराने भवन को हटाकर अत्याधुनिक “नमो भवन” के निर्माण की प्रक्रिया भी आगे बढ़ चुकी है। इस बहुउद्देशीय भवन में तहसील और एसडीएम कार्यालय, रजिस्ट्री दफ्तर, बड़ा सभागार, पुस्तकालय, पार्किंग और सिटी बस स्टैंड जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

इसके अलावा नैनीताल रोड और कालाढूंगी रोड के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के साथ यूटिलिटी डक्ट का निर्माण भी प्रस्तावित है। यूटिलिटी डक्ट बनने के बाद भविष्य में केबल या पाइपलाइन डालने के लिए सड़कों को बार-बार खोदने की समस्या से निजात मिलेगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों की योजना धरातल पर उतरती है, तो हल्द्वानी की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और शहर स्मार्ट व ग्रीन ट्रांसपोर्ट की दिशा में एक अहम कदम बढ़ाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top