Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में बढ़ी ठंड, यहां स्कूल की टाइमिंग में किया गया बदलाव

SchoolTimingChange
Ad

WeatherAlert : ColdWave : SchoolTimingChange : Uttarakhand : DisasterManagement : देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने तराई क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चेतावनी जारी की है। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव किया है।

ऊधमसिंह नगर जिले में सभी शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन का समय 22 दिसंबर से अगले आदेश तक सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है।

प्रशासन ने साफ किया है कि इस आदेश का पालन अनिवार्य होगा और उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में इस ठंड और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की भी सलाह दी है।

यह आदेश बच्चों और कर्मचारियों दोनों के हित में लिया गया है ताकि अत्यधिक ठंड के कारण किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं न उत्पन्न हों।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top