National News

शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह की अंतिम यात्रा, बेटे ने फौज की वर्दी पहनकर पिता को दी मुखाग्नि


नई दिल्ली: अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव भड़ौजियां पहुंचा। उनके गांव में उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोग पहुंचे और पूरा गांव वीर नारों से गूंज गया। शहीद के भाई संदीप सिंह ने उनके बेटे कबीर के साथ मुखाग्नि दी। इससे पहले शहीद के बेटे ने जय हिंद का नारा लगाया। कर्नल मनप्रीत के मासूम बेटे ने आर्मी की ड्रेस पहनकर अपने पिता को सैल्यूट किया।

शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह की अंतिम यात्रा में पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित भी पहुंचे और उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा पंजाब के मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा और मंत्री अनमोल गगन मान भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।  इस दौरान एसपी डॉक्टर संदीप गर्ग और डीसी आशिका जैन समेत आला अधिकारी मौजूद रहे। जल्द ही गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित भी गांव पहुंचने वाले हैं। अपने सपूत को आखिरी श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा है।हर आंख नम है। शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह अमर रहे और भारत माता की जय के नारों से पूरा गांव गूंज गया।

Join-WhatsApp-Group
To Top