हल्द्वानी: रीजू अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में एसआरएस क्रिकेट एकेडमी का विजय रथ कायम है। नरसिंह क्रिकेट एकेडमी के साथ खेले गए मुकाबले में एसआरएस ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही एसआरएस टूर्नामेंट की पहली टीम बन गई जिसने लीग के अपने सभी मैच अपने नाम किए। वह ग्रुप एक पर टॉप करने वाली टीम है जिसका सेमीफाइनल में ग्रुप बी में दूसरा स्थान पाने वाली टीम के साथ मैच होगा। पहले बल्लेबाजी करने उतरे नसरसिंह क्रिकेट एकेडमी बी ने 19.3 ओवर में 66 रन बनाए थे। एसआरएस की ओर से गेंदबाजी में उपेंद्र और अभय ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएस की टीम की शुरुआत शानदार रही। दोनों ही बल्लेबाजों ने नरसिंह के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया और इपनी टीम को 10 विकेट से जीत दर्ज कर दी। बल्लेबाजी में प्रियांशु ने 39* और पीयूष 11* रनों की पारी खेली।
वहीं दिन के तीसरा मुकाबला नरसिंह क्रिकेट ए और कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। इस मुकाबले को कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने 5 रनों से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 163 रन बनाए। कोल्ट्स की ओर से बल्लेबाजी में हर्षित 14, हितांश 62, रोहन नाबाद 53 रन और हेंमत ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरसिंह क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने कोल्ट्स के गेंदबाजों का डटकर सामना किया लेकिन वो लक्ष्य ने 5 रन दूर रह गए। नरसिंह की ओर से बल्लेबाजी में ऋषभ ने 32, सचिन 48, योगेश 13 , रोहित 13 और क्रिश ने 11 योगदान किया।