Nainital-Haldwani News

नैनीताल में बच्ची के साथ दुष्कर्म, विरोध के चलते तल्लीताल और मल्लीताल बाजार रही बंद


Nainital: Protest: नैनीताल में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। वारदात सामने आने के बाद जनता में आक्रोश फैल गया और सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। विरोध प्रदर्शन और नारेबाज़ी के बीच माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। दूसरे दिन भी हालात सामान्य नहीं हुए और गुस्साए लोगों का विरोध जारी रहा।

Ad

सामाजिक संगठनों और जिला अदालत के वकीलों ने मिलकर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए जुलूस निकाला। प्रशासन की ओर से संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने तल्लीताल का दौरा किया, जबकि लोगों ने मंडलायुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा।

Join-WhatsApp-Group

विरोध के चलते तल्लीताल और मल्लीताल के बाजार पूरी तरह बंद हैं। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि शहर में आए पर्यटक होटल कमरों में ही बंद हैं और खाने-पीने की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं क्योंकि रेस्तरां भी बंद हैं। इस स्थिति को देखते हुए तल्लीताल व्यापार मंडल ने पर्यटकों के लिए लंगर की व्यवस्था की है।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी स्कूल और विश्वविद्यालय भी बंद कर दिए गए हैं। आरोपी को जब पुलिस हल्द्वानी ले गई, तो अस्पताल से लेकर कोर्ट तक भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित भीड़ को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा और बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

To Top