Uttarakhand News

उत्तराखंड से चलने वाली समर एक्सप्रेस ट्रेन की बढ़ी अवधि,चारधाम यात्रियों को मिलेगा फायदा


Summer Special Train: Chardham Yatra: Special Train Schedule:

देवभूमि उत्तराखण्ड में तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते कई विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। वैसे तो हर साल लाखों की संख्या में यात्री उत्तराखण्ड आते हैं। इनमें से कई यात्री चारधाम यात्रा करता हैं, तो कई यात्री उत्तराखण्ड की वादियों की सैर करते हैं। इसके चलते उत्तराखण्ड से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया गया है। यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते कई ट्रेनें एसी भी हैं जिनकी अवधि भी बढ़ाई जा चुकी है। इसी बीच ट्रेन से तीर्थयात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रेलवे मुरादाबाद मंडल की ओर से शुरू की गई समर स्पेशल ट्रेन के दो फेरे और बढ़ाए गए हैं।

Join-WhatsApp-Group

स्पेशल ट्रेन के बढ़ाए गए फेरे

योगनगरी ऋषिकेश से हुबली के लिए स्पेशल ट्रेन (संख्या 06226) का संचालन 2, 9, 16, 23 और 30 मई तक होना था। लेकिन यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया और संख्या को देखते हुए इसकी अवधी में भी विस्तार कर दिया गया है। रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि यह ट्रेन अब 6 और 13 जून को भी निर्धारित समय और रूट पर संचालित होगी। यह ट्रेन शाम 5:55 बजे योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन शाम 5:30 बजे हुबली पहुंचेगी।

श्रद्धालुओं को मिलेगी मदद

बता दें कि इस वर्ष तीर्थयात्रियों ने कपाट खुलने के शुरुआती दिनों में ही रिकॉर्ड दर्शन कर लिए हैं। अब तक चारों धामों में दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या 1.15 लाख से अधिक पहुंच चुकी है। मौसम और भीड़ के चलते भी यात्रियों में खासा उत्साह बरकरार है। इसी के चलते ट्रेनों में भी सफर कर रहे यात्रियों की संख्या में भी बढ़त देखने को मिली है। यात्रियों की लगातार बढ़ रही संख्या से ट्रेन संचालन के विस्तार की भी अवश्यकता पड़ रही है। योगनगरी ऋषिकेश से हुबली के लिए स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ने से श्रद्धालुओं को यात्रा करने में आसानी होगी।

To Top