Ankita Almora: Ankita IIT Bombay: Ankita IIT Bombay PhD: Almora Success Story:
उत्तराखंड की बेटियों ने प्रदेश का नाम कई क्षेत्रों में रौशन किया है। खेल से लेकर शिक्षा क्षेत्र तक कई चुनौतियों का सामना कर के यहां की बेटियां प्रेरणा बनी हैं। फिर चाहे वो पहाड़ों में संसाधनों की कमी हो या परिवार की विषम परिस्थितियां, हार ना मानने का जज्बा ही यहां की बेटियों को सफलता तक ले गया है। सफलता प्राप्त करने वाली पहाड़ की एक और बेटी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। (Almora Success Story)
अंकिता ने IIT बॉम्बे से पूरी की PhD की पढ़ाई
हम बात कर रहे हैं जिला अल्मोड़ा की रहने वाली अंकिता की। अंकिता मूल रूप से तल्ला ओढ़खोला की रहने वाली हैं। जिन्होंने IIT बॉम्बे से PhD की डिग्री प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ पूरे क्षेत्र और जिले का नाम रौशन किया है। अंकिता की प्रारम्भिक शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अल्मोड़ा के बीरशिबा स्कूल से प्राथमिक शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने भीमताल के हरमन माईनर स्कूल से 12वीं तक की शिक्षा पूरी की। कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी पंतनगर से B.Tech की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने NIT कुरुक्षेत्र से M.Tech भी किया है। पढ़ाई के प्रति उनकी रुचि ने उन्हें सफलता की दिशा में हमेशा आगे की तरफ ही बढ़ाया है। (Ankita Kumar IIT Bombay)
बेटी की उपलब्धि से खुश हैं माता-पिता
बता दें कि अंकिता के पिता पंकज कुमार ग्रामीण निर्माण विभाग उधमसिंह नगर में अधिशासी अभियंता पद पर कार्यरत हैं। वहीं उनकी माता ललिता कुशल गृहणी हैं। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद अंकिता ने अपने माता-पिता के आशीर्वाद और समर्थन से IIT बॉम्बे में PhD करने के लिए दाखिला लिया। इसके बाद अंकिता ने 1 मई को IIT Bombay से बिहेबियर ऑफ मल्टी टायर्ड रीनफोर्टेड फ्लाई एस वेल (Behavior Of Multi Tiered Reinforced Fly As Well) से पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर ली। अपनी बेटी का हर कदम पर समर्थन करते आए माता-पिता ने भी अंकिता को आशीर्वाद देते हुए बेटी के जीवन में अनेकों और सफलताओं के आगमन की प्रसन्न मन से कामना की है। (Ankita Kumar Almora)