
Uttarakhand News: Congress:
कांग्रेस ने उत्तराखंड में हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। हरिद्वार से कांग्रेस ने हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत को टिकट दिया है तो वहीं नैनीताल – ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को उम्मीदवार घोषित किया है।

पिछले कई दिनों से दोनों सीटों को लेकर कांग्रेस में मंथन चल रहा था और अब होली से पहले इसका ऐलान कांग्रेस ने कर दिया है। अब उत्तराखंड का मैदान पूरी तरीके से खुल गया है और देखना होगा कि इस बार नतीजा किसके पक्ष में आते हैं।
वैसे इतिहास की तरफ नजर डालें तो पिछले दो लोकसभा चुनाव में भाजपा अजय रही है। पिछले चुनावों को पीछे छोड़ते हुए कांग्रेस 2024 में कुछ नया करने के इरादे से मैदान में उतर रही है।






